Person In English Grammar In Hindi | प्रथम पुरुष, द्वितीय पुरुष, तृतीय पुरुष

Person In English Grammar In Hindi


Person In English Grammar


Type Of Person | पुरुष के प्रकार


  1. First Person ( प्रथम पुरूष )
  2. Second Person ( द्वितीय पुरूष )
  3. Third Person ( तृतीय पुरूष )

First Person ( प्रथम पुरूष ) की परिभाषा


जो बोलता है उसे First Person कहते हैं।

For Examples:

I, We तथा इसके विभिन्न रूप ( जैसे :- Me, My, Mine, Myself, We, Us, Our,Ours, And Ourselves) First Person के Example है।

Second Person ( द्वितीय पुरूष ) की परिभाषा


जो सुनता है उसे Second Person कहते हैं।

For Examples:

You तथा इसके विभिन्न रूप ( जैसे:- Your, Yours, Yourself, Yourselves) Second Person के Example है।

Third Person ( तृतीय पुरुष ) की परिभाषा


जिसके बारे में बोला जाता है उसे Third Person कहते हैं।

For Examples:

First Person तथा Second Person को छोड़कर जितने सारे Noun और Pronoun है, वे सभी Third person के Example है।

Note–
  • कभी- कभी प्रयोग के हिसाब से Third Person के Words भी First Person या Second Person में हो जाते हैं।
  • I, We, You और They को छोड़कर सारे Subject Third Person होते हैं।
  • किसी Noun को जब संबोधनकारक के रूप में प्रयोग किया जाता है तब वह Second Person हो जाता है।

Examples:
यहां आओ, श्याम। 
Come here, Shyam.

वहां मत जाओ, लड़के।
Don't go there, boys.

सोहन, तुम यहां क्या कर रहे हो?
Sohan, what are you doing here?

यहां Shyam, boys और Sohan सब Second Person में हैं, क्योंकि सुनने का काम कर रहा हैै।

  • First person का प्रतिशब्द First person का और second person का प्रतिशब्द second person का हो जाता है।

Example:
तुम, राम, वहां जाओ।
You, Ram, go there.

तुम, अच्छे लड़के, यह लिखो।
You, good boy, write this.

मैं, आनंद, एक छात्र हूं।
I, Anand, am a student.

मैं, तुम्हारा शिक्षक, तुमको अंग्रेजी पढ़ा रहा हूं।
I, your teacher, am teaching english to you.

इन वाक्यों में प्रयुक्त Ram, good boy, Second Person हैं क्योंकि You अर्थात् Second Person के बाद आया है। पुनः Anand और your teacher First person में हैं क्योंकि First Person के बाद आया है।

आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट Person ( पुरुष ) अच्छे से समझ में आया होगा। यदि आपको इस पोस्ट में Doubt है तो comment में जरुर बताएं साथ ही इसे अपने दोस्तों में जरूर Share करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post